ग्रेटर नोएडा। हरियाणा के गुरुग्राम में युवती की बर्थडे पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में ले जा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर युवक की हत्या क्यों की गई है?
ग्रेटर नोएडा बीटा दो कोतवाली क्षेत्र की अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में जन्मदिन पार्टी में दो दोस्तों के बीच आपस में विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान अलीगढ़ के यतिन शर्मा के रूप में हुई है। वह कैफे चलता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्यारोपित को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बर्थडे पार्टी के दौरान किया हमला
प्रथम दृश्यटता जांच में सामने आया है कि सोसायटी के अंदर ही दोनों युवक एक युवती का जन्मदिन मनाने के लिए एकजुट हुए थे। दोनों सोसायटी में ही रहते हैं। यतिन शर्मा कैफे चलता है। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर उसका अपने दोस्त चिराग चौधरी के साथ झगड़ा हो गया था। गुस्साए चिराग ने यतिन पर चाकू से हमला कर दिया।
युवक को यथार्थ अस्पताल में कराया था भर्ती
घटना के बाद एकत्र दोस्तों ने घायल अवस्था में युवक को यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों में मातम पसर गया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।