रोहतक। हाथ छोड़कर एक टायर पर 40 की स्पीड से बाइक चलाकर रोहतक के एक फौजी ने विश्व रिकार्ड बना दिया है। हरियाणा के रोहतक जिला के गांव जिंदराण गांव निवासी फौजी मनीष ने मंगलवार को यह उपलब्धि हासिल की।
भारतीय सेना के हवलदार मनीष राठी ने बेंगलुरु में 2349 मीटर तक बिना हाथ लगाए एक टायर पर बाइक चलाकर अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी का रिकॉर्ड तोड़कर देश का नाम रोशन किया है। हर तरफ उनकी बहादुरी की चर्चा हो रही है। 13 साल पहले आर्मी में भर्ती हुए मनीष राठी अब हवलदार के पद पर बेंगलुरु में तैनात हैं। 32 वर्षीय मनीष ने बताया कि यह रिकार्ड बनाने के लिए उन्होंने वर्ष 2022 में ठान लिया। जिसके लिए पिछले छह महीने से प्रैक्टिस की। वे रोजाना तीन से चार घंटे इसकी प्रैक्टिस करते और मंगलवार को रिकॉर्ड कायम कर देशवासियों को गौरवांवित किया।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
आर्मी में हवलदार मनीष ने सबसे लंबी बेसिक हैंड्स-फ्री व्हीली का विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए 2.349 किलोमीटर तक बाइक चलाई। फौजी मनीष ने बेंगलुरु में 2349 मीटर तक बिना हाथ लगाए एक टायर पर बाइक चलाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है।
10 दिसंबर को बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर 3 मिनट 54 सेकेंड तक करीब 40 की स्पीड से उन्होंने बाइक चलाई। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है।
अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी का रिकॉर्ड तोड़ा
मनीष राठी ने भारतीय सेना (एएससी) बैंगलुरु में कार्यरत होने के साथ ही खेल में भी उच्च प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारतीय सेना, समाज और देश का नाम रोशन किया है। मनीष राठी ने अपने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी 2022 यूएसए राइडर का 580 मीटर तक बिना हाथ लगाए एक टायर पर बाइक चलाने का रिकॉर्ड तोड़ा है।
बैंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर राइडिंग
मनीष ने साबित कर दिखाया है कि एक जवान बॉर्डर पर प्रहरी बनकर जहां सबकी रक्षा के लिए खड़ा है, वहीं खेलो में भी विश्व गिनीज बुक रिकॉर्ड अपने नाम किया। 264वें सेना सेवा कोर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम एएससी सेंटर एंड कॉलेज और बैंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर हुआ।