Home » बिहार में बड़ा रेल हादसा टला : 80 किमी की रफ्तार में मालगाड़ी दो भागों में बंटी, मचा हड़कंप
बिहार

बिहार में बड़ा रेल हादसा टला : 80 किमी की रफ्तार में मालगाड़ी दो भागों में बंटी, मचा हड़कंप

जमालपुर (मुंगेर)। भागलपुर से जमालपुर की ओर 80 किमी की रफ्तार से जा रही मालगाड़ी खड़िया पिपरा हाल्ट के पास कपलिंग टूटने से दो भागों में बंट गई। घटना का कारण कपलिंग में आई खराबी बताया गया है। ड्राइवर और गार्ड की सूझ-बूझ से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद दो अप मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजहंस ने बताया कि मालगाड़ी के कपलिंग में आई खराबी के कारण यह घटना हुई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। न ही किसी का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह नौ बजे भागलपुर से एक मालगाड़ी जमालपुर की तरफ जा रही थी। सुल्तानगंज स्टेशन क्रॉस करने के बाद खड़िया पिपरा रेलवे हाल्ट के समीप इंजन सहित मालगाड़ी का 10 वैगन आगे निकल गया। मालगाड़ी का 10 वैगन कल्याणपुर स्टेशन और शेष वैगन को सुल्तानगज स्टेशन लाया गया। खड़िया पिपरा हाल्ट के समीप संपर्क फाटक भी बंद रहा। ऐसे में शाहपुर से अकबरनगर की तरफ जाने वाला वाहन भी फंसे रहे। 11 बजे मालगाड़ी को बंटे वैगन को जोड़कर रवाना किया गया। इस दौरान मालदा- किऊल इंटरसिटी, भागलपुर- जमालपुर पैसेंजर, बांका इंटरसिटी, दानापुर- साहिबगंज इंटरसिटी प्रभावित हुई।