Home » दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर EC की बैठक आज, लिए जा सकते हैं अहम फैसले
दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर EC की बैठक आज, लिए जा सकते हैं अहम फैसले

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अब सियासी दलों के बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग भी सक्रिय हो गई है। चुनाव आयोग बुधवार (18 दिसंबर) को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेगा। बैठक में ईसी शांतिपूण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जरूरी संसाधनों को लेकर चर्चा होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार स्थानीय चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा निर्वाचन आयोग यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी बातचीत करेगा। इसके अलावा, चुनाव आयोग कार्यक्रम तय करने से पहले आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेगा। दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और उससे पहले चुनाव होने हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव पारंपरिक रूप से एक ही चरण में होते रहे हैं। इस बार भी एक ही चरण में होने की संभावना है।

ईसी की आज की बैठक अपने आप में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बैठक के जरिए चुनाव आयोग यह पता लगाने की कोशिश करता है कि चुनाव संपन्न करवाने को लेकर जो तैयारी की जानी थी वह कहां तक पहुंची है और कितना और वक्त लग सकता है?  ईसी के अधिकारी बैठक में चुनावी कार्यक्रम को लेकर अहम फैसले ले सकते हैं। उसी के आधार पर दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय किए जाएंगे।

Search

Archives