अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले बॉलीवुड के दिग्गज रैपर हनी सिंह (Honey Singh) का पिछले काफी समय से बादशाह से साथ विवाद गहराता ही जा रहा है। वही, आए दिन रैपर भी खुद को ट्रोल करने वालों पर बरसते हुए दिखाई देते हैं।
हाल ही में, एक साक्षात्कार में इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन के बारे में बात की और कहा, ‘मैं कुछ लिखता हूं और गाता हूं। मुझे लगता है कि मुझसे बेहतर काम करने वाले बहुत ही कम हैं। इसलिए मुझे कॉम्पिटिशन से ज्यादा डर नहीं लगता है। क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि कोई मुझे कॉम्पिटिशन दे रहा है। देखिए मेरे हेटर्स से नफरत मत कीजिए। वह मुझे आगे बढ़ने में काफी मदद करते हैं। इसलिए मैं उनकी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता हूं।’
बादशाह पर किया तंज? – हनी सिंह का यह बयान देखकर लगता है कि वह यह बात बादशाह के लिए कह रहे हैं। बता दें कि पहले हसल शो बादशाह जज करते थे, लेकिन अब इसे रैपर इक्का और रफ्तार जज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हनी सिंह का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने इसे बादशाह को जवाब देने के रूप में देखा है।
यूजर्स का मिला ऐसा रिएक्शन- एक यूजर ने लिखा, हनी सिंह ने बादशाह के लिए एकदम सही कहा है। आज तक हनी सिंह को टक्कर देने वाला कोई भी नहीं आया है। दूसरे यूजर ने लिखा, हनी सिंह लीजेंड हैं और उनके हर बयान से मैं सहमत हूं। एक और यूजर ने लिखा, हनी सिंह उस दौर के रैपर हैं, जब लोगों को यह भी मालूम नहीं था कि रैपिंग क्या होती है।