Home » लोन के नाम पर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस गिरफ्त में तेलंगाना और नालंदा के पांच साइबर ठग
बिहार

लोन के नाम पर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस गिरफ्त में तेलंगाना और नालंदा के पांच साइबर ठग

पटना। पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 5 ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बिहार के नालंदा और 4 लोग तेलंगाना के रहने वाले हैं। ठगों ने फ्लैट में ही कॉल सेंटर बना रखा था, जिससे वो लोगों को अपना शिकार बनाते थे। अब तक इस गिरोह ने लगभग 2 हजार लोगों को ठगी का शिकार बनाया।

गिरोह विज्ञापन दिए गए नंबर पर संपर्क करने वाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग मद में शुल्क के नाम पर खातों में रकम मंगा रहा था। गिरोह ने फ्लैट को ही कॉल सेंटर बना रखा था। इनके पास से पुलिस ने तीन स्टांप, एक लैपटॉप, 13 मोबाइल, संबंधित कंपनी का फर्जी सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरोह दो हजार से अधिक लोगों को निशाने पर ले चुका था, जिनसे करीब पांच करोड़ की ठगी का ब्योरा मिला है। गिरोह में नालंदा के कतरीसराय के छाछोबीगहा वार्ड नंबर दो निवासी गोपाल कुमार उर्फ राहुल, तेलंगाना के महबूबनगर निवासी गुट्टा शिवाकुमार, मारूती, वारला सुधारकर और पी बिक्रम शामिल हैं।