Home » डेयरी में सिलेंडर ब्लास्ट, दम घुटने से 4 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

डेयरी में सिलेंडर ब्लास्ट, दम घुटने से 4 लोगों की मौत

देवास । मध्य प्रदेश के देवास में शनिवार की सुबह सिलेंडर ब्लास्ट के बाद हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। नयापुरा क्षेत्र के एक घर की डेयरी में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। नीचे भड़की आग और धुआं ऊपर की मंजिल तक पहुंच गया।

दूसरी मंजिल पर सो रहे दिनेश कारपेंटर, उनकी पत्नी गायत्री और उनके दो मासूम बच्चों इशिका और चिराग का दम घुट गया। पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

नगर निगम दमकल विभाग के अधिकारी अभिनव चंदेल ने बताया कि आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई। दूसरी मंजिल तक जाने का रास्ता बेहद संकरा था, जिससे रेस्क्यू टीम वहां तक नहीं पहुंच सकी। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य धुएं के कारण बेसुध हो गए और उनकी जान चली गई।

डेयरी में रखा था डेयरी प्रोडक्ट और सिलेंडर

पहली मंजिल पर डेयरी प्रोडक्ट्स का भंडार और कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे। सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण आग तेज हो गई। फायर ब्रिगेड को मौके पर अन्य सिलेंडर भी मिले, जिससे आग बुझाने का काम और मुश्किल हो गया। मलबे और आग के कारण बचाव कार्य में बाधाएं आईं, जिससे परिवार को समय पर नहीं बचाया जा सका।