नई दिल्ली। मंडला जिले में तैनात एएसआई योगेश मरावी ने भोपाल के सिमी अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और साली की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद आरोपी का प्लान सुसाइड करने का था, लेकिन उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें दोनों महिलाओं पर हुई दरिंदगी की दास्तां सामने आ गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि आरोपी ने चाकू से साली मेघा के शरीर पर 14 और पत्नी विनीता पर 7 वार किए थे। इसमें से कई वार उनके प्राइवेट पार्ट पर किए गए थे। इसके अलावा कमर पर दो, पेट और बाएं हाथ के अंगूठे पर भी एक-एक वार किया था।
आरोपी एएसआई योगेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपनी पत्नी से अलग नहीं होना चाहता था। जब पत्नी ने उसे तलाक के पेपर भेजे, तो यह देखकर उसका गुस्सा भड़क गया था। उसने अपनी साली मेघा पर पत्नी को उकसाने का आरोप लगाया है।
ढाबे पर बैठकर लिखा सुसाइड नोट
आरोपी एएसआई योगेश मरावी मंडला जिले में तैनात था। वह मंडला से भोपाल तक टैक्सी में आया था। इस दौरान उसने ढाबे पर बैठकर सुसाइड नोट भी लिखा था। टैक्सी ड्राइवर ने इसकी जानकारी अपने मालिक को दी थी।
पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी ने पहले पत्नी के फ्लैट पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अनहोनी की आशंका से किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उनसे एक दिन इंतजार किया।
रेकी कर वारदात को अंजाम दिया
काफी रेकी करने के बाद अगली सुबह वह अपार्टमेंट के पीछे गाड़ी खड़ी कर नौकरानी का इंतजार करने लगा। जब नौकरानी फ्लैट के गेट पर पहुंची, तो उसकी आवाज सुनकर दरवाजा खुल गया। इसके बाद आरोपी ने महज 6 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम दिया। वह खून से सनी टी-शर्ट पहनकर की टैक्सी में बैठ गया और वापस मंडला लौट गया। फ्लैट के सामने ही जैन परिवार रहता है, जिन्होंने घटना पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
मेघा ने पुलिस से की थी शिकायत
आरोपी योगेश ऐसी किसी घटना को अंजाम दे सकता है, इसका अंदाजा उसकी साली मेघा को पहले ही हो गया था। उसने 27 नवंबर को ही बालाघाट और मंडला के एसपी को इस संबंध में मेल भी किया था। उनसे अपनी और बहन की जान खतरे में बताई थी। भोपाल के एमपी नगर थाने में भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि पुलिस ने तब इस पर ध्यान नहीं दिया था।