कोरबा। जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र का है। ग्राम माखनपुर 35 वर्षीय महिला घर की पुताई कर रही थी, इसी दौरान महिला करंट की चपेट में आ गई और जमीन पर अचेत होकर गिर गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। पीएम कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।