Home » बड़ा हादसा: स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल, किसी का सिर फूटा तो किसी का पैर हुआ फ्रैक्चर
उत्तर प्रदेश

बड़ा हादसा: स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल, किसी का सिर फूटा तो किसी का पैर हुआ फ्रैक्चर

अलीगढ़। विजयगढ़ स्थित गांब बघियार के पास कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। स्टेरिंग अचानक फंसने के कारण बस असंतुलित होकर सड़क से गड्ढे में पलट गई। बस पलटते ही चींख पुकार मच गई। हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं। बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। कुछ बच्चों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया है। ग्रामीण और पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर बच्चों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है।

 मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस  उदयपुर, नगलालाला, कठैरा आलमपुर, परौली गोलारा से करीब 35 बच्चों को स्कूल के लिए लेकर आ रही थी। जैसे ही बस बघियार के समीप पहुंची, चालक का बस पर से नियंत्रण खो गया और बस गड्ढे में गिर गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने घायल बच्चों के परिवार वालों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को निजी अस्पताल ले गए।