रामपुर। केमरी थाना इलाके के गंगापुर कदीम गांव में घर के बाहर खेल रहे चार साल के बालक को अगवाकर हत्या कर दी गई है। मासूम के बॉडी का आधा हिस्सा बरामद हुआ है, वहीं हाथ-पैर व धड़ शरीर से गायब है। बच्चे के दादा ने पड़ोस में रहने वाले दंपती सहित तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर कदीम निवासी दानिश मेलों में झूला चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। दानिश का चार वर्षीय पुत्र बिलाल शनिवार की सुबह घर के पास खेलते-खेलते गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। रविवार दोपहर में बच्चे का अधजला शव उसके घर से करीब तीन सौ मीटर दूर गंदे नाले में प्लास्टिक से ढका हुआ मिला। बालक के शरीर का आधा हिस्सा बरामद हुआ है। धड़ व पैर का निचला हिस्सा गायब है। उसकी कलाई से हाथ भी कटा हुआ है। मासूम की हत्या की सूचना पर एसपी विद्यासागर मिश्र द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। जांच जारी है।
परिजनों ने पड़ोसी पर जताया संदेह- परिजन अपने पड़ोसियों पर ही मासूम की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता दानिश एक सप्ताह पूर्व ही नेपाल में लगे मेले में झूला लगाने गए थे। शनिवार शाम को बच्चे के गायब होने की सूचना पर वह नेपाल से रवाना हो गए और रविवार दोपहर अपने घर पहुंच गए। इस दौरान मृतक के दादा ने अपने पड़ोसी जागन लाल पत्नी संतोष व तेजराम के खिलाफ उसके पोते को अगवा कर हत्या करने के आरोप में नामजद शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।