Home » ब्राजील में प्लेन क्रैश : एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, 15 लोगों की हालत गंभीर
दुनिया

ब्राजील में प्लेन क्रैश : एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, 15 लोगों की हालत गंभीर

ब्राजील।  रविवार को ब्राजील के ग्रामाडो शहर में एक प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि जमीन पर एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। क्रैश प्लेन सबसे पहले एक घर की चिमनी से टकराया, फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराते हुए ग्रामाडो के एक बड़े आवासीय इलाके में एक मोबाइल फोन की दुकान में गिरा।

इमरजेंसी टीमें फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि प्लेन में सवार कोई पैसेंजर बच नहीं पाया है। राज्य के पब्लिक सेफ्टी ऑफिस के मुताबिक, कम से कम 15 लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

ग्रामाडो से कैनेला जा रहा था प्लेन – लोकल मीडिया की मानें तो यह विमान पाइपर चेयेन 400 टर्बोप्रॉप था, जिसने ग्रामाडो से कैनेला शहर के लिए उड़ान भरी थी। वह क्रिसमस के लिए फेमस टूरिस्ट प्लेस फ्लोरिअनोपोलिस जा रहा था। ग्रामाडो साउथ ब्राजील का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है, जो अपने जर्मन आर्किटेक्ट और खूबसूरत पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। क्रिसमस फेस्टिवल के कारण इस शहर में चहल-पहल बढ़ गई है। दुनियाभर से पर्यटकों के यहां आने का सिलसिला जारी है।