Home » दूध व्यवसायी पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
कोरबा

दूध व्यवसायी पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

कोरबा। निहारिका क्षेत्र में संचालित एक डेयरी कर्मचारी ने दूध व्यवसायी पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने न सिर्फ चाकू से हमला किया बल्कि डेयरी की छत पर चढ़कर पत्थरबाजी भी की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।  डायल 112 की टीम ने घायल दूध व्यवसाई को अस्पताल दाखिल कराया है जहां उसका इलाज जारी है। घायल दूध व्यवसायी गोकुल नगर निवासी विकास शर्मा है जो घूम घूम कर दूध का व्यवसाय करता है।