Home » पूर्व सीएम का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बचा, पायलट की सूझबूझ से हादसा टला, कर्नाटक के कलबुर्गी में होना था लैंड
देश

पूर्व सीएम का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बचा, पायलट की सूझबूझ से हादसा टला, कर्नाटक के कलबुर्गी में होना था लैंड

कलबुर्गी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बच गया। कलबुर्गी में येदियुरप्पा को लेकर लैंड करने जा रहे हेलिकॉप्टर के पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। दरअसल जिस ग्राउंड पर लैंडिंग होनी थी, वहां काफी मात्रा में प्लास्टिक बिखरे हुए थे। अंतिम पलों में पायलट ने खतरे को भांपा और लैंडिंग को टालकर हेलिकॉप्टर को हवा में ही रखा।बीएस येदियुरप्पा का कर्नाटक के कलबुर्गी में एक कार्यक्रम था। यहां पर उनका हेलिकॉप्टर लैंड करने ही वाला था, तभी पायलट ने देखा कि हेलीपैड के पास काफी मात्रा में प्लास्टिक फैला हुआ हैं। इसके बाद पायलट ने लैंडिंग न करने का फैसला लिया। पायलट उस ग्राउंड के आसपास हेलिकॉप्टर उड़ाता रहा, जहां इसे लैंड होना था। जब अधिकारियों ने प्लास्टिक को हटवाकर हेलीपैड साफ कराया, उसके बाद पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग की।