Home » नीयत हो गई थी खराब : युवती के कपड़े उतरवाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो किया था वायरल
मध्यप्रदेश

नीयत हो गई थी खराब : युवती के कपड़े उतरवाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो किया था वायरल

नई दिल्ली। रीवा के पिकनिक स्पॉट पर 6 माह पूर्व कपल के कपड़े उतरवाकर उनसे मारपीट करने और वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े जाने पर इन आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को तीनों को सिरमौर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पूर्वा वाटरफॉल पर एक युवती को कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया था।

कपल को किया ब्लैकमेल

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन वह नशे में थे। उन्होंने कहा कि कपल को देखकर उनकी नीयत डोल गई। 5 हजार रुपये मिल जाने पर उन्हें और लालच आ गया।

इसके बाद उन्होंने ब्लैकमेल करने के लिए युवती का बिना कपड़ों का वीडियो बना लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कपल को छोड़ने के बाद भी उन्होंने रुपयों की डिमांड की। वे उन्हें फोन पर लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे।

जब मुंह मांगे रुपये नहीं मिले, तो उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता करीब 6 महीने पहले अपने दोस्त के साथ पूर्वा वाटरफॉल घूमने गई थी। यहां वह एकांत में बैठकर उससे बात कर रही थी, तभी पीछे से तीन बदमाश वहां पहुंच गए।

बदमाशों ने कपल के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। वे उन्हें एक चट्टान के पीछे लेकर गए और जबरन कपड़े उतरवाए। इसका उन्होंने वीडियो भी बना लिया। मामले में आरोपी शारदा, मुकेश और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। नीरू विश्वकर्मा फरार है।