रायगढ़। मार्कशीट में फेल लिखे जाने से विद्यार्थी खासे नाराज हैं। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन का रिजल्ट खराब आने के बाद विश्वविद्यालय में हंगामा हो रहा है । एलएलबी, एलएलएम, एमएससी, एम कॉम जैसे कई विषयों में स्टूडेंट्स अधिकांश या सारे सब्जेक्ट्स में फेल हो गए हैं, वहीं जांजगीर के अधिकांश कॉलेजों में परिणाम खराब आने की बात सामने आई है। इन स्टुडेंट के मार्कशीट में फेल लिखा गया है। नियमों के अनुसार यदि विद्यार्थी फेल भी होते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है लेकिन मार्कशीट पर फेल लिखे जाने की वजह विद्यार्थियों में आक्रोश है।
विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने अब निर्णय लिया है कि स्टूडेंट्स के मार्कशीट में फेल होने की बात नहीं लिख कर उसकी जगह एटीकेटी लिखा जाएगा। हालांकि विश्वविद्यालय ने एटीकेटी आए स्टूडेंट्स का रिकार्ड तैयार नहीं किया है। सबसे ज्यादा खराब परिणाम एलएलएम का है जिसमें अधिकांश विद्यार्थी फेल हुए हैं।
अटल यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के एक सीनियर अफसर ने बताया कि एमएससी सहित कोई भी पीजी कोर्सेस में पुनर्मूल्यांकन कराने का कोई नियम ही नहीं है। सिर्फ पुर्नगणना ही कराई जा सकती है। यदि विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका देखना चाहते हैं तो वह विश्वविद्यालय के पास आरटीआई यानी सूचना के अधिकार के अपनी उत्तरपुस्तिका का अवलोकन कर सकते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है और कितने अंक मिले हैं।
देना होगा दोबारा परीक्षा
अटल विश्वविद्यालय से संबंद्धता तक सभी विषयों में फेल होने पर मार्कशीट में फेल होने का जिक्र किया जाता था। स्टूडेंट्स के विरोध पर अब यूनिवर्सिटी ने इसमें सुधारकर फेल हुए विद्यार्थियों की मार्कशीट में एटीकेटी लिखना शुरू किया। फेल हुए छात्र अगले सेमेस्टर में प्रमोट भी हो जाते हैं लेकिन उन्हें दोबारा परीक्षा देकर परीक्षा पास करनी होगी। तभी उन्हें डिग्री दी जा सकेगी।