सलमान खान आज 27 दिसंबर 2024 को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे से पहले की शाम सलमान खान का ये जन्मदिन परिवार वालों ने साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा ने भी एक्टर के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। उनके लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट की है।
साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में हर्षाली मल्होत्रा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। फिल्म की इमोशनल स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। सलमान खान को उनके जन्मदिन पर हर्षाली ने भी विश किया है।
बर्थडे सॉन्ग के साथ इंस्टा स्टोरी लगाई – हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में सलमान खान के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ हैप्पी बर्थडे सॉन्ग की धुन बज रही है। इस तरह से हर्षाली मल्होत्रा ने बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के समय हर्षाली मल्होत्रा काफी छोटी थी, वह लगभग 7 साल की रही होगी। इस फिल्म के सेट पर एक सीन में सलमान खान को मार पड़ती है, यह सीन शूट करते हुए मुन्नी यानी हर्षाली रोने लगती थी। वह सलमान खान को मार खाते हुए देख नहीं पाती थी। उस दौरान सलमान को पहले हर्षाली को चुप कराना पड़ता था, बाद में वह सीन शूट करते थे। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान और चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली की बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। सलमान खान की इमोशनल एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था। इसी फिल्म के लिए हर्षाली को भी फिल्म फेयर अवॉर्ड में नॉमिनेट भी किया गया था।
बड़ी हो चुकी है छोटी मुन्नी – बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपने डांस की वीडियो शेयर करती हैं, उनके 3.7 मिलियन फॉलोअर हैं। साथ ही उनका स्टाइलिश लुक भी काफी चर्चा में रहता है, लेकिन आज भी हर्षाली के चेहरे पर पहले वाली मासूमियत नजर आती है। उन्हें कई सोशल इवेंट्स में सलमान खान से मिलते देखा गया है, हर्षाली को देखकर सलमान खान भी काफी खुश होते हैं।