कार में दो लोग फंसे, गंभीर हालत में ट्रक चालक का रेस्क्यू
कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद फ्यूल टैंक में आग लगने से भीषण आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 130 पर बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम लमना में एक कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में दो लोग फंसे हुए हैं। रेस्क्यू जारी है। वहीं ट्रक चालक को गंभीर हालत में केबिन से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसकी सूचना बांगो पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।