बिलासपुर। पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पीड़िता ने विगत 28 दिसंबर को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि धीरेन्द्र पटेल द्वारा लगातार दो वर्षो से शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण कर रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने धारा 376 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान आरोपी धीरेन्द्र पटेल पिता भगत राम पटेल 26 वर्ष निवासी किसान परसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पीड़िता को शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करना स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।