कोरबा। कोरबा जिले के सीमांत इलाके में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में एसईसीएल के दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह घटना बांगो थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर मार्ग की है। कार क्रमांक सीजी 29 एएच 1271 पर सवार होकर 4 लोग कुसमुंडा से सूरजपुर के श्रीनगरकोट पटना जा रहे थे। इस दौरान मदनपुर घाटी के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी और एक पेड़ से टकराकर थम गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में गणेश प्रजापति 35 वर्ष और रुद्रेश्वर गोड़ 35 वर्ष की मौत हो गई। गणेश प्रजापति कुसमुंडा परियोजना में सीपीएल विभाग में काम करता था, वहीं रुद्रेश्वर केबल विभाग में पदस्थ था। हादसे में बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकला गया और तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस 108 के जरिए अस्पताल ले जाया गया।