भोपाल। चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। यह वायरस अब धीरे-धीरे भारत में भी पैर पसारने लगा है। भारत में अब तक इस वायरस के तीन केस सामने आ चुके हैं। बेंगलुरु के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे लेकर मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल नेसोमवार को HMPV वायरस की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप सतत निगरानी रखने और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी रखने के निर्देश दिए।
- वायरस से बचने क्या रखें सावधानी
1- खांसते, छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल, टिशू पेपर से ढकें।
2- हाथों को अक्सर साबुन और पानी या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र से धोएं।
3- भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
4- बुखार, खांसी, छींक आने पर सार्वजनिक स्थानों से दूर रहें।
4- संक्रमण को कम करने के लिए सभी स्थितियों में बाहरी हवा के साथ पर्याप्त वेंटिलेशन की सिफारिश की जाती है।
5- लोगों को घर पर रहने और बीमार होने पर दूसरों के साथ संपर्क सीमित करने की भी सलाह दी गई है।
6- खूब पानी पीने और पौष्टिक भोजन खाने की भी सलाह दी गई है।
7- लोगों को सलाह दी जाती है कि वे टिशू पेपर और रूमाल का दोबारा इस्तेमाल न करें।
8- बीमार व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क, तौलिये, लिनन आदि का साझा न करें।
9- आंखों, नाक और मुंह को बार-बार न छूएं।
10- सार्वजनिक स्थानों पर थूकना और चिकित्सक से परामर्श किए बिना स्वयं दवा न लें। - नर्सिंग कॉलेजो को लेकर दिया निर्देश
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय, भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न विषयों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शुक्ल ने नर्सिंग कॉलेजों की काउंसलिंग प्रक्रिया एवं मान्यता से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित समयसीमा के भीतर समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।