साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ अब तक कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी है। सिनेमाघरों में आज फिल्म को रिलीज हुए 33 दिन पूरे हो चुके हैं। बीते दिन फिल्म ने दमदार कमाई करते हुए 1200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई और 1200 करोड़ी बनने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। वहीं, आज की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
इस वीकएंड पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। फिल्म का सिनेमाघरों में आज पांचवां सोमवार था। वहीं, वीकडेज के हिसाब से आज भी कमाई अच्छी रही। हालांकि, बीते दिन की कमाई के मामले में आज गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को फिल्म ने 7.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 32वें दिन पुष्पा 2 ने 1.56 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म की कुल कमाई- फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो अब तक पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 1207.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। बीते दिन यह फिल्म 1200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी। इस फिल्म का यह रिकॉर्ड तोड़ना अन्य फिल्मों के लिए भी मुश्किल हो चुका है। शायद ही कोई फिल्म इसके करीब पहुंच पाए।
1200 करोड़ी बनकर भी रफ्तार में पुष्पा 2- पुष्पा 2 अब 1200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के बाद भी तेजी से आगे बढ़ रही है। यह फिल्म पहले ही ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
हिंदी संस्करण में बनाया रिकॉर्ड- पुष्पा 2 द रूल को हिंदी पट्टी में दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है और यही वजह है कि हिंदी संस्करण में फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म पहले ही हिंदी पट्टी में 800 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होकर रिकॉड बना चुकी है। वहीं, अब यह फिल्म हिंदी संस्करण में 900 करोड़ रुपये की कमाई करने की ओर बढ़ चुकी है।