Home » पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला, एक पुलिस कर्मी गंभीर
छत्तीसगढ़

पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला, एक पुलिस कर्मी गंभीर

बलौदाबाजार। भाटापारा जिले के ग्राम छतवन में एक ही परिवार के छह सदस्यों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए 6 पुलिस कर्मियों को घायल किया है। एक आरक्षक के सिर में गंभीर चोट भी आई है, ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार होली में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अवैध शराब एवं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में देवरी थाना पुलिस टीम ने अवैध महुआ शराब पर कार्रवाई के लिए ग्राम छतवन के लोकेश्वर वैष्णव के घर पर दबिश दी। इससे आक्रोशित वैष्णव परिवार ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद राजा देवरी पुलिस ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। देखते हो देखते छतवन गांव छावनी में तब्दील हो गई। राजा देवरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए टीम पर हमला करने वाले एक ही परिवार के सभी 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हमले में एक आरक्षक को गंभीर चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार में दाखिला कराया गया है। सभी आरोपियों जीवन दास वैष्णव, लोकेश वैष्णव, चेतन दास वैष्णव, प्रगति वैष्णव, निरोज वैष्णव व धनवा दास वैष्णव के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल करा दिया गया है।

Search

Archives