Home » महाकुंभ : चाय पीजिए, फिर खा जाइए कुल्हड़, फ्लेवर भी खूब हैं…
उत्तर प्रदेश

महाकुंभ : चाय पीजिए, फिर खा जाइए कुल्हड़, फ्लेवर भी खूब हैं…

प्रयागराज। अगर आप महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां खास चाय की चुस्की लेना न भूलें। इस चाय की खासियत जानकर आप कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाएंगे। जी हां वाराणसी के एक शख्स ने महाकुंभ में मक्के के आटे से ऐसा कुल्हड़ बनाया है, जिसे चाय पीने के बाद आप इसे खा सकते हैं। कुल्हड़ के फ्लेवर भी खूब हैं…चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी व इलायची। इनकी दुकान पर लिखा भी है, ‘20 रुपये में चाय पीजिए और कुल्हड़ खा जाइए’।

महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि दुकान संचालक का कहना है कि यह आइडिया सहारनपुर में एक दुकान को देखकर आया। वहीं से बारीकियां सीखने के बाद काम शुरू किया। इसका डिजाइन मिट्टी के कुल्हड़ व आइसक्रीम कोन की तरह है। मक्के का फ्लेवर्ड कुल्हड़ बनाने में 8 रुपये की लागत आती है। इसी कारण 20 रुपये में इसे बेच रहे हैं।

मेला क्षेत्र में इनकी दुकान पर सुबह से शाम तक ग्राहक आते-जाते रहते हैं। कई लोग इनके बोर्ड को देखकर चौंकते भी हैं। चाय पीने आए लोगों को चाय का स्वाद बहुत लुभा रहा है। इसका टेस्ट स्वादिष्ट बताते हैं। कहते हैं, यह चाय तो अच्छी बनाते ही हैं, चाकलेट, इलायची फ्लेवर का कुल्हड़ खाकर भी लुत्फ उठा रहे हैं। सबसे खास बात यह भी है कि इससे गंदगी नहीं हो रही है, क्योंकि लोग चाय पीने के बाद कुल्हड़ को बड़े चाव से खा रहे हैं। डॉक्टर भी मक्के के कुल्हड़ को स्वास्थ्यवर्धक बताते हैं।

Search

Archives