भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी से पहले ही भारतीय टीम घोषित कर सकता है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम 11 जनवरी तक घोषित हो सकती है।
12 जनवरी तक घोषित करनी होगी प्रारंभिक टीम – चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को 12 जनवरी तक शुरुआती टीम घोषित करनी होगी। आईसीसी के नियम के अनुसार, सभी आठ टीमों के पास 13 फरवरी तक प्रारंभिक टीम में बदलाव करने का मौका रहेगा जिससे चयनकर्ताओं के पास चोट और फॉर्म से जुड़ी चिंताओं से पार पाने का अवसर रहेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के साथ 19 फरवरी से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में 12 लीग चरण के मुकाबले होंगे और फिर सेमीफाइनल तथा फाइनल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा।