सुकमा जिले के पालीगुड़ा गुंडराजगुडेम में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। जिनकी शिनाख्त की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सुकमा जिले में नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 8 जनवरी को जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, एवं कोबरा की संयुक्त पाटी नक्सलियों की सूचना पर जिला-सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र पालीगुड़ा एवं गुंडराजगुडेम क्षेत्र में गई हुई थी। सर्चिंग के दौरान 9 जनवरी के सुबह 10 बजे ग्राम पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही।
मुठभेड़ रुकने के बाद पुलिस ने इलाके में सर्चिंग की, जहां पर तीन पुरूष नक्सलियों के शव बीजीएल लांचर, अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामग्री सहित बरामद की। मारे गए नक्सलियों की PLGA संगठन व दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सदस्य होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं नक्सलियों की पहचान की जा रही है।