Home » सिम एक्टिवेट करने के लिए 1 दबाएं… बटन दबाते ही खाते से कटने लगे पैसे, साइबर ठगी का नया पैंतरा
हरियाणा

सिम एक्टिवेट करने के लिए 1 दबाएं… बटन दबाते ही खाते से कटने लगे पैसे, साइबर ठगी का नया पैंतरा

समालखा। हरियाणा में एक व्यक्ति के खाते से जालसाजों ने कस्टमर केयर के नाम पर फोन करके 99500 रुपये निकाल लिए। ठग ने उसे एक बटन दबाने के लिए कहा जिससे उसके खाते से पैसे निकल गए। इसी तरह एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल फोन और एटीएम चोरी हो गया जिससे उसके खाते से 2 हजार रुपये निकल गए।

हरियाणा में समालखा के अंतर्गत नारायणा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उसके पास जियो कंपनी का मोबाइल सिम था, जो बार-बार बंद हो जाता था। उसने 26 दिसंबर को कस्टमर केयर में संपर्क कर नंबर चालू करवाया था। उसके बाद भी नंबर बंद हो गया। चार जनवरी को नंबर बंद होने पर उसने दोबारा उसे चालू करवा लिया। फिर उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसने उसे दिक्कत के स्थायी निदान के लिए कस्टमर केयर के नाम से फोन आने पर एक नंबर बटन दबाने को कहा। उसने कस्टमर केयर से फोन आने पर वैसा ही किया, जिसके बाद उसके नंबर को दूसरा व्यक्ति आपरेट करने लगा। उसके खाते से 99,500 रुपये कट गए। उसने तुरंत साइबर नंबर 1930 पर फोन करके सूचना दी। अपना केनरा बैंक का खाता बंद करवाया।

कवर में था एटीएम और 4500 रुपये

उधर, समालखा में ही गढ़ीछाज्जू निवासी रविंद्र के मोबाइल फोन, एटीएम चोरी कर खाते से दो हजार रुपये निकाल लिया गया। मोबाइल कवर में एटीएम और 4500 रुपये थे। रविंद्र ने अपने ही साथी पर चोरी करने की आशंका जाहिर की है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। सात जनवरी को खाते से पांच हजार रुपये निकाल कर गांव ले गया था। गांव में उसका मोबाइल फोन सहित कवर में रखे रुपये व एटीएम चोरी हो गया।

सावधानः कोई भी बैंक या अन्य कंपनी आपसे फोन पर एकाउंट से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं पूछती। कृपया फोन पर बैंक से संबंधित कोई भी सूचना जैसे ओटीपी, एकाउंट नंबर, सीवीवी, इत्यादि कतई साझा न करें। ये फ्रॉड हो सकता है।

Search

Archives