कोरबा। नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग 12वीं की छात्रा है। स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। स्कूल, रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश करने के बाद भी जब छात्रा का पता नहीं चला तो परिजनों ने मानिकपुर चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नाबालिग छात्रा 5 जनवरी को स्कूल जाने के नाम से घर से साइकिल से निकली थी। उसने साइकिल को एक साइकिल दुकान में बनवाने के लिए दिया था। इसी दौरान आरोपी घनश्याम केवट (24) छात्रा को जबरदस्ती रायपुर ले गया। यहां युवक ने अपने एक साथी के घर रेप की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पीड़ित छात्रा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।