Home » गौतम अडानी ने की बड़े निवेश की घोषणा : रायपुर, कोरबा व रायगढ़ में पावर प्लांट का विस्तार करने सहित इन सेक्टरों में करेगा निवेश
छत्तीसगढ़

गौतम अडानी ने की बड़े निवेश की घोषणा : रायपुर, कोरबा व रायगढ़ में पावर प्लांट का विस्तार करने सहित इन सेक्टरों में करेगा निवेश

रायपुर। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक की। इस दौरान अडानी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में बड़े निवेश की घोषणा की है। ग्रुप राज्य में कई सेक्टर्स के अंदर 75,000 करोड़ रूपए का निवेश करने जा रही है। अडानी ने कहा कि रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में ग्रुप के पावर प्लांट का विस्तार करने के लिए 60,000 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल पावर जेनरेशन कैपेसिटी में 6,120 मेगावाट का इजाफा होगा।

 

गौतम अडानी ने राज्य में ग्रुप के सीमेंट प्लांट्स के विस्तार और डेवलपमेंट के लिए 5000 करोड़ रूपए के निवेश का वादा किया है। इसके अलावा, अडानी फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत घोषणा की है कि वह अगले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह पहल न केवल छत्तीसगढ़ के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी, बल्कि राज्य को सामाजिक प्रगति के लिए एक नई दिशा भी देगी।

Search

Archives