मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत मार्च में होगी। इसकी जानकारी रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से होगा। यह आईपीएल का 18वां संस्करण होगा। जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। हालांकि इस बारे में अब भी आधिकारिक घोषणा का ऐलान बाकी है।