जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर व देश के लिए एक अहम प्रोजेक्ट जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सुरंग का निरीक्षण किया। निर्माण टीम से बात की।
टीम ने सुरंग के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बता दें की श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 2,700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 6.4 किलोमीटर लंबी सुरंग सोनमर्ग को पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रखेगी और इसे कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने के लिए एक प्रमुख मील का पत्थर भी माना जा रहा है।
सुगम बनेगी यात्रा- यह टनल राष्ट्रीय महत्व की एक परियोजना है, जो ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन मौसम में क्षेत्र को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है। जेड-मोड़ टनल के उद्घाटन से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए यात्रा को सुगम बनाया जाएगा, साथ ही यह लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध होगी। यह परियोजना क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और सड़क यातायात को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।