लखनऊ। सड़क पर बर्थडे पार्टी मनाए जाने के मामले में 21 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पेशे से वकील बताए जा रहे बर्थडे बॉय अभी भी फरार है। पुलिस उसकी और बाकी फरार साथियों की तलाश कर रही है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें लखनऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज के चौराहे के पास 50 से ज्यादा गाड़ियों के साथ बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने बीच सड़क पर XUV कार पर बर्थडे पार्टी मनाने वालों पर कार्रवाई की है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही 50 से ज्यादा गाड़ियों के साथ बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई। एक्शन लेते हुए दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दर्जन भर से अधिक और लोगों की गिरफ़्तारी हुई। लखनऊ पुलिस बीच सड़क पर लग्जरी कारों के काफिले के साथ बर्थडे पार्टी मनाने वालों को खोजकर कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि सोमवार रात ये घटना लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक रोड पर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में शामिल लोगों ने शराब पीकर थार, स्कॉर्पियो सहित अन्य गाड़ियों पर खड़े होकर जमकर शोर-शराबा और हुड़दंग किया था। युवकों ने चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया। राहगीरों से भी बदतमीजी की थी। फिलहाल, बर्थडे बॉय राघवेंद्र सिंह अभी तक फरार है, जिसको पुलिस तलाश रही है। उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई है।
अभी तक इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनको जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।