विल्लुपुरम। तमिलनाडु के विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक ट्रेन बेपटरी हो गई। लोको पायलट ने इसे देख लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मौके पर रेलवे अधिकारी मौजूद हैं। फिलहाल इस घटना में किसी कोई के भी घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।
तमिलनाडु में पुडुचेरी जाने वाली मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का एक डिब्बा विल्लुपुरम के पास पटरी से उतर गया। लोको पायलट ने इसे देख लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी। कोई भी घायल नहीं हुआ और लगभग 3 घंटे में यातायात बहाल कर दिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि पटरी से उतरने का कारण जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा, जिसके आदेश दे दिए गए हैं।