कोरबा। जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहड़िया निवासी (26) शनि पोर्ते पुत्र माखन पोर्ते का परिवार निवास करता है। गुरुवार की सुबह उसकी लाश घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है और मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया।
मृतक के पिता माखन पोर्ते ने बताया कि बुधवार को उसका बेटा कोहड़िया चारपारा बस्ती में ही रहने वाले द्वारिका पटेल के घर गया हुआ था। द्वारिका की पत्नी ने उसके साथ पढ़ाई की थी और दोनों अच्छे दोस्त थे। उसे पता चला कि द्वारिका पटेल अपनी पत्नी से शराब पीकर मारपीट कर रहा और परेशान कर रहा है। जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी घर पर थी और रो रही थी। उसकी पत्नी ने कहा कि उसे स्टेशन छोड़ दो और वह कहीं चली जाएगी।
स्टेशन छोड़ने गया तो द्वारिका रेलवे स्टेशन के पास मिला और उसके बेटे शनि के साथ उसने मारपीट की और गाड़ी का चाबी छीन ली। यही नहीं मोबाइल भी लूटकर फरार हो गया और पत्नी की भी पिटाई कर दी। उसके सर पर चोट आई। विवाद के बाद उसके बेटे ने उस युवती को सीतामढ़ी स्थित एक रिश्तेदार के यहां छोड़कर घर आ गया, ताकि उसका पति उसे मार न डाले।
जब घर आकर उसने सारी बातें बताईं और वह अपनी मां से माफी मांग रहा था कि मां उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। सुबह काफी समय बीत जाने के बाद जब उसकी मां कमरे के अंदर गई तो फांसी के फंदे पर वह लटका मिला। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें द्वारिका प्रसाद पर मारपीट और गाड़ी की चाबी छीन लेने का आरोप लगाया है। मृतक शनि चार भाइयों में तीसरे नंबर का था और पढ़ाई में होशियार था। कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद अपने बड़े भाई के साथ राजमिस्त्री का काम कर रहा था। इस मामले में सीएसईबी चौकी पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है और सुसाइड नोट बरामद कर आगे की जांच करवाई में जुट गई है।