Home » तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, दो युवक गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, दो युवक गंभीर रूप से घायल

जांजगीर चांपा। जिले के ग्राम कमरीद में तेज रफ्तार के चलते एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सारागांव थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, संजय महंत (25) और रामरतन यादव (24) बाराद्वार से अपनी कार (क्रमांक सीजी 04 एमपी 6730) में गांव कमरीद की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण कार का चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार पेड़ से टकराने के बाद तीन से चार बार पलटी और सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई।

हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के पायलट अरुण साहू और ईएमटी महेंद्र यादव द्वारा तत्काल बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Search

Archives