Home » ठेकेदार संजय व बजरंग अग्रवाल के ठिकानों पर आईटी की दबिश, व्यापारियों में हड़कंप
रायगढ़

ठेकेदार संजय व बजरंग अग्रवाल के ठिकानों पर आईटी की दबिश, व्यापारियों में हड़कंप

रायपुर/ रायगढ़ । रायपुर के बड़े ठेकेदार संजय और बजरंग अग्रवाल के ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है।  रायगढ़ सहित रायपुर के घरों के साथ अन्य ठिकानों पर जांच चल  रही है।

रायगढ़ में राधेश्याम लेन्ध्रा के फर्म में ओडिसा से टीम पहुंची है। ऑफिस का गेट बंद करके जांच की जा रही है। चार से पांच गाड़ियों में टीम पहुंची हुई है। जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। आईटी की छापेमारी से रायगढ़ के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

आईटी ने निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर रेड मारी है। टीम ने आरएसए इंफ्रा कंपनी (राधेश्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित मकान और कार्यालय समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दी है। इस कार्रवाई में आईटी के 12 से अधिक अधिकारी शामिल हैं।

Search

Archives