Home » कुरथा कोरबी गोलीकाण्ड का खुलासा : मास्टरमाइण्ड सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

कुरथा कोरबी गोलीकाण्ड का खुलासा : मास्टरमाइण्ड सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/ कोरबी। कुरथा कोरबी गोलीकाण्ड का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में मास्टरमाइंड, सुपारी देने वाला आरोपी सहित पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले एक वर्ष से वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित 01 पिस्टल, 2 नग मैग्जिन एवं 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को थाना पसान चौकी कोरबी के ग्राम कुरथा निवासी कृष्णा पाण्डेय अपने घर के बाहर उप सरपंच (राम कुमार) के साथ बाइक मे सवार होकर जा रहे थे कि, अचानक गोली चलने की आवाज आई और कृष्णा पाण्डेय बाइक से नीचे गिर गया, जिसे पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु ले जाया गया।

उपचार के दौरान पता चला कि कृष्णा पाण्डेय की पीठ मे गोली लगी है। घटना की सूचना पर अप. क्र. 03/2025 धारा 109, 61(2) बी.एन.एस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी कोरबी द्वारा पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर को घटना की जानकारी दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के आधार पर टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।

विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम  संदेही राज कुमार सारथी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर अपराध स्वीकार करते हुए  बताया कि गजेन्द्र सोरठे पिता सुखराम सोरठे  25 वर्ष निवासी कुरथा बुढ़ापारा चौकी  कोरबी द्वारा (उप सरपंच) राम कुमार मरकाम की सुपारी दिया गया था। जिस पर अपने भाई राम कुमार के साथ मिलकर अपनी मोटर सायकल होण्डा साइन क्र. सीजी 12 बीजी 0496 में बैठकर 6 जनवरी को शाम के समय ग्राम कुरथा में आहत के घर के सामने जंगल मे छिपकर उसके आने का इंतजार कर रहे थे कि जब राम कुमार (उप सरपंच) के गाड़ी में पीछे बैठ रहा था तभी राज कुमार के द्वारा कृष्णा पाण्डेय के उपर गोली चला दिया जो पीठ में लगी।

उसके बाद राम कुमार एवं राज कुमार दोनो जंगल की ओर भाग कर अपने घर चले गये। राज कुमार के बताए अनुसार गजेन्द्र को तलब कर पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ किया गया, पहले तो गजेन्द्र पुलिस को गोलमोल जवाब दे रहा था फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मेरी भाभी जो कि वर्तमान मे गांव की सरपंच है, एवं उसके पूरे कार्य को मेरे द्वारा किया जाता है। राम कुमार (उप सरपंच) व कलेश (रोजगार सहायक) दोनों मेरे काम मे रूकावट डालने के साथ-साथ शक था कि वे लोग मेरे घर परिवार वालों पर जादू-टोना  भी करते थे और मैं इस वर्ष पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा हूं, जिसमें ये दोनों मेरे कार्य मे बाधक बनते थे। जिसकी वजह से उसने राम कुमार (उप सरपंच) व कलेश (रोजगार सहायक) को रास्ते से हटाना चाहता था, जिसके लिए अपने साथी विरेन्द्र आर्मो निवासी मोरगा को पिस्टल दिलाने कहा था।

विरेन्द्र आर्मो ने अपने ससुराल मानीडेडरी सूरजपुर में अपने साथी बलिन्दर राजवाड़े से संपर्क कर पिस्टल दिलाने को कहा, जिस पर बलिन्दर राजवाड़े ने उसे 1 लाख रूपये में पिस्टल मिल जाने की बात कही।  लगभग 01 वर्ष पूर्व विरेन्द्र कुमार आर्मो व गजेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम मानीडेडरी सूरजपुर में बलिन्दर राजवाड़े के घर जाकर पिस्टल का सौदा किया, जिसमें बलिन्दर द्वारा बताये गये फोन पे नंबर पर गजेन्द्र द्वारा 90 हजार रू. अपने फोन पे से किया एवं 10 हजार रू. नगद देकर 10 जिंदा कारतूस 2 नग मैग्जिन 1 पिस्टल लेकर वापस अपने घर आ गये।

इसके बाद से लगातार घटना की साजिश गजेन्द्र द्वारा रची जा रही थी। तभी गांव के शिव प्रसाद उर्फ मोनु सारथी को घटना को अंजाम देने आदमी जुगाड़ करने के लिए बोला जिस पर मोनु अपने रिस्तेदारी के भाई राज कुमार एवं राम कुमार को गजेन्द्र से मिलवाया और 15 हजार रू. एडवांस देकर उप सरपंच राम कुमार एवं रोजगार सहायक कलेश को देख लेना बताया।

राज कुमार ने गजेन्द्र से 65 हजार में उससे होण्डा साइन गाड़ी भी खरीदवाया। उसके बाद घटना दिनांक को दोनों भाइयों ने मिलकर उप सरपंच राम कुमार एवं कलेश को मारने कृष्णा पाण्डेय के घर के पास जंगल किनारे घात लगाए बैठे थे, तभी घर से कृष्णा पाण्डेय और उप सरपंच राम कुमार अपने मोटर सायकल पर सवार होकर जाने लगे । इसी दौरान पीछे से राज कुमार ने उप सरपंच राम कुमार को मारने गोली चलाई  जो गाड़ी के पीछे बैठे कृष्णा पाण्डेय के पीठ पर लगी । फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल (होण्डा साइन) 01 पिस्टल, 2 नग मैग्जिन एवं 8 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी –

  •  राम कुमार सारथी पिता देव प्रसाद सारथी 19 वर्ष निवासी ग्राम रतनपुर झरनापारा थाना खडगवा जिला एमसीबी (छ.ग.)
  •  राज कुमार सारथी पिता देव प्रसाद सारथी  35 वर्ष निवासी ग्राम रतनपुर झरनापारा थाना खडगवा जिला एमसीबी (छ.ग.)
  •  गजेन्द्र सिंह सोरठे पिता सुखराम सिंह सोरठे  27 वर्ष निवासी कुरथा बुढ़ापारा चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.)
  •  शिव प्रसाद उर्फ मोनु सारथी पिता शंकर लाल सारथी  25 वर्ष निवासी कुरथा बुढ़ापारा चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.)
  •  विरेन्द्र कुमार आर्मो पिता राधेश्याम आर्मो  28 वर्ष निवासी मोरगा थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)
  • बलिन्दर राजवाड़े पिता साहेब राम राजवाड़े 39 वर्ष निवासी ग्राम मानी चौक डेडरी थाना सुरजपुर जिला सुरजपुर (छ.ग.)

Search

Archives