Home » सैफ से पहले चोर के निशाने पर थे शाहरुख, पुलिस की पूछताछ में खुलासा
मनोरंजन

सैफ से पहले चोर के निशाने पर थे शाहरुख, पुलिस की पूछताछ में खुलासा

सैफ अली खान हमले मामले में हमलावर ने पहले 14 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मन्नत बंगले की रेकी की थी। हालांकि, कड़ी सुरक्षा के कारण वह आवास के अंदर घुसने में असफल रहा। यह घटनाक्रम उस समय सामने आया, जब मुंबई पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई।

सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस बीते दिन से लगातार हमलावर की तलाश में जुटी थी। 16 जनवरी को शख्स सैफ-करीना कपूर के घर में घुस आया था, जिसके बाद सैफ के साथ शख्स की हाथापाई हुई थी। चोरी के इरादे से घर में घुसे इस शख्स ने सैफ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। इस केस में पुलिस को ये भी पता चला है कि सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले हमलावर पहले शाहरुख खान के घर के पास पहुंचा था।

सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं सैफ का हालचाल जानने के लिए परिवार के लोगों का आना-जाना भी लगा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सैफ-करीना कपूर के घर की बिल्डिंग के CCTV फुटेज से हमलावर की पहचान तो कल ही हो गई है। पुलिस बारीकी से मामले के हर पहलू पर विचार कर रही है। पुलिस की मानें तो हमलावर ने शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रेकी की थी।

ये बात भी सामने आई है कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपियों ने शाहरुख खान के घर की भी टोह ली थी। सूत्रों के अनुसार हमलावर ने पहले शाहरुख खान के घर के आसपास की रेकी की थी। ये काफी हैरान करने वाली बात है।

बता दें, 16 जनवरी को पकड़ा गया शख्स सैफ और करीना के बेटे जेह के कमरे में घुस आया था।  इसके अलावा ये भी पता चला है कि इस शख्स ने 1 करोड़ की मांग भी की थी।  सैफ ने जब हमलावर से बात करने की कोशिश की तो उसने एक्टर पर एक के बाद एक चाकू से वार कर दिया। सैफ को दो गंभीर घाव आए हैं, हालांकि सैफ अभी खतरे से बाहर हैं।

Search

Archives