Home » भाजपा के संकल्प पत्र पर केजरीवाल का रिएक्शन, बोले- भाजपा ने हमारे वायदे कॉपी किए, उनके पास अपना कोई विजन नहीं…
दिल्ली-एनसीआर

भाजपा के संकल्प पत्र पर केजरीवाल का रिएक्शन, बोले- भाजपा ने हमारे वायदे कॉपी किए, उनके पास अपना कोई विजन नहीं…

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। अब केजरीवाली ने अपना रिएक्शन दिया है। भाजपा ने जारी किए संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये देने समेत कई वायदे किए हैं। भाजपा के इस संकल्प पत्र पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे वायदे कॉपी किए हैं, उनके पास अपना कोई विजन नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजपा अध्यक्ष ने अपना संकल्प पत्र में कई रेवड़ियों की घोषणा की। क्या इन्हें बांटने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुमति ले ली है? प्रधानमंत्री ने सैकड़ों बार कहा है कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है। केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है यह देश के लिए सही नहीं है, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने एलान किया है कि हम भी केजरीवाल की तरह फ्री की रेवड़ी देंगे। प्रधानमंत्री आकर ऐलान करें कि उनकी सहमति है, वे बोलें कि मैंने गलत बोला था केजरीवाल सही है, फ्री की रेवड़ी भगवान का प्रसाद है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे बारे में जो कुछ कहा, वह गलत था।

‘फिर भाजपा की जरूरत ही क्या है’-  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते केजरीवाल ने कहा कि उन्हें आगे आकर कहना चाहिए कि केजरीवाल की रेवड़ी देना सही था। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि घोषणापत्र में केवल वो वायदे किए गए हैं जो हम पहले से ही कर चुके हैं, तो जो केजरीवाल पहले से कर रहा है फिर भाजपा की क्या जरूरत। केजरीवाल का काम केजरीवाल बेहतर तरीके से कर रहा है। केजरीवाल ने भाजपा के संकलप पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। 

Search

Archives