Home » डेढ़ साल पहले हुई थी लव मैरिज, विवाहिता ने किया जहर का सेवन, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप
छत्तीसगढ़

डेढ़ साल पहले हुई थी लव मैरिज, विवाहिता ने किया जहर का सेवन, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप

कोरबा। प्रेम विवाह से महज डेढ़ साल बाद विवाहिता ने जहर का सेवन कर लिया, उसे इलाज के लिए कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने पति, सास, ननद और देवर पर जातिगत भेदभाव करते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतिका ने पहले भी तीन बार जानलेवा हमला की बात कहते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामले में कार्यपालिक दंडाधिकारी ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि मूलतः ग्राम करमंदी हाल मुकाम कुसमुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम नरईबोध निवासी कमलेश महंत ने डेढ़ साल पहले काजल भारद्वाज से प्रेम विवाह किया था। बीते गुरूवार को नवविवाहिता ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर ली। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल में कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरी घटना की जानकारी होने पर मृतिका के पिता सहित अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंचे। इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मेमों भेज दिया। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़े होने के कारण पुलिस ने कार्यपालिक दंडाधिकारी को अवगत कराया। कार्यपालिक दंडाधिकारी ने अस्पताल पहुंचने के बाद मृतिका के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया।

घटना को लेकर मृतिका के पिता ने बताया कि कमलेश ने उसकी बेटी से प्रेम विवाह किया था। शुरूआती दिनों में तो सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन बाद में बेटी को प्रताड़ित करने का दौर शुरू हो गया। उसकी बेटी को कमलेश, उसकी मां, दो बहन और भाई द्वारा जातिगत उलाहना देते हुए मारपीट की जाती थी।

 

Search

Archives