Home » नगर पालिक निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 62 से भाजपा के मोहर गोस्वामी ने ठोकी दावेदारी
कोरबा

नगर पालिक निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 62 से भाजपा के मोहर गोस्वामी ने ठोकी दावेदारी

कोरबा। नगर पालिक निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 62, सर्वमंगला नगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोहर गोस्वामी ने पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। मोहर गोस्वामी को क्षेत्र की जनता के बीच मजबूत समर्थन मिलने की संभावना जताई जा रही है।

सर्वमंगला नगर क्षेत्र में नागरिक विकास, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को लेकर भाजपा ने मोहर गोस्वामी को अपना प्रबल उम्मीदवार बनाया है। उनके सक्रिय सामाजिक कार्य और जनता से जुड़े रहने की वजह से वे लोगों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा बन चुके हैं।

क्षेत्र की जनता आगामी चुनाव में बदलाव और विकास की उम्मीद कर रही है। भाजपा का यह कदम वार्ड के विकास को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्रीय राजनीति में एक नई दिशा प्रदान कर सकता है।

Tags

Search

Archives