Home » अकलतरा के महामाया मंदिर में चोरी, दान पेटी तोड़कर 2 लाख चुराए, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़

अकलतरा के महामाया मंदिर में चोरी, दान पेटी तोड़कर 2 लाख चुराए, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट की कुंडी तोड़क़र दान पेटी से करीब 2 लाख रुपए उड़ा ले गए। घटना गुरुवार रात की है।

मंदिर के पुजारी ने रोजाना की तरह रात को मंदिर का गेट बंद कर ताला लगा दिया था। शुक्रवार सुबह जब वे पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो गेट की कुंडी टूटी मिली। अंदर जाकर देखा तो दान पेटी का ताला भी टूटा हुआ था। जमीन पर कुछ सिक्के बिखरे पड़े थे, जबकि करीब 2 लाख रुपए के नोट गायब थे। अलकतरा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है। अकलतरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Search

Archives