Home » दूसरे दिन भी धीमी रही कंगना की ‘Emergency’ की रफ्तार, जानें कितनी की कमाई, अब मेकर्स को रविवार से आस
मनोरंजन

दूसरे दिन भी धीमी रही कंगना की ‘Emergency’ की रफ्तार, जानें कितनी की कमाई, अब मेकर्स को रविवार से आस

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) कई देरी के बाद आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ गई। मामूली संख्या के साथ ओपनिंग करने के बावजूद फिल्म महामारी के बाद पिछले पांच सालों में कंगना की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस ओपनिंग रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को कितनी कमाई की है।

पहले दिन इतनी रही ओपनिंग-  सैकनिल्क के अनुसार, इमरजेंसी ने पहले दिन 2.35 करोड़ रुपए कमाए। कंगना की पिछली सोलो रिलीज से तुलना करें तो यह ओपनिंग सबसे ज्यादा है। इसकी तुलना में, सर्वेश मेवाड़ा की निर्देशित कंगना की 2023 की एरियल एक्शन फिल्म तेजस ने मामूली 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि रजनीश घई की निर्देशित उनकी 2022 की एक्शन फिल्म धाकड़ ने अपने शुरुआती दिन 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

वीकेंड पर भी फिल्म ने नहीं पकड़ी रफ्तार- बात करें दूसरे दिन की तो फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 2.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के दूसरे दिन की कमाई को देखकर ऐसा लगता है कि वीकेंड पर भी फिल्म रफ्तार पकड़ने में असफल ही रही है। अब फिल्म मेकर्स रविवार को रफ्तार पकड़ने की उम्मीद लगा रहे हैं।

इन सितारों से सजी है फिल्म-  इमरजेंसी 1975 से 1977 तक भारत में आपातकाल के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, यह वह समय था जब नागरिक अधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए थे। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, माहिम चौधरी, अनुपम खेर, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, विशाक नायर और अन्य कलाकार भी हैं, जिसकी पटकथा रितेश शाह ने लिखी है।

Search

Archives