प्रयागराज। महाकुंभ में भीषण आगजनी की घटना हुई है। मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में भीषण आग लग गई। 25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं, वहीं 3 सिलेंडर के ब्लास्ट होने की खबर है। सुखद पहलू ये रहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, वहीं क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग की घटना के बाद अस्पताल में तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का मुआयना करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
महाकुंभ में लगी भीषण आग, 3 सिलेंडर भी फटे; 25 टेंट जलकर खाक, पूरे मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी#Kumbh #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/VWqM2DZdv5
— Narender Sanwariya (@narendersanwria) January 19, 2025