Home » सुभाष नगर दीपका में शरारती तत्वों ने कार के शीशे तोड़े, पुलिस से की गई शिकायत
छत्तीसगढ़

सुभाष नगर दीपका में शरारती तत्वों ने कार के शीशे तोड़े, पुलिस से की गई शिकायत

कोरबा। सुभाष नगर दीपका में शरारती तत्वों ने मारूति कार के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन मालिक शिव कुमार कहरा ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। प्रार्थी ने बताया कि देर शाम उनके घर के सामने कार खड़ी कर अंदर चला गया था। इसी दौरान शरारती तत्वों ने कार के शीशे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जब घर से बाहर निकला तो कार के पीछे का कांच क्षतिग्रस्त मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। क्षेत्र में अनावश्यक घूमने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

Search

Archives