इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बायपास पर रविवार को एक टैंकर से ज्वलनशील गैस अमोनिया लीक होने लगी। गैस लीक होने के कारण वहां पर मौजूद अन्य लोगों को नाक गला और आंख में जलन का सामना करना पड़ा। महिलाएं और बच्चे उल्टियां करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और एसडीआरएफ की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया गया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और देवास-पीथमपुर से आने वाले वाहन रोककर टैंकर खाली करवाया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। पूरी घटना बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के पास की है। मौके पर फायरब्रिगेड के कर्मियों को बुलाया गया और पानी डालकर गैस का प्रभाव कम किया गया।
इसके बाद टैंकर को खाली कर शाम सात बजे क्रेन की मदद से टैंकर हटाकर ट्रैफिक शुरू करवाया गया। राहत एवं बचाव कार्य में लगे 10 से अधिक पुलिस कर्मियों की भी हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
कैसे हुआ गैस का रिसाव
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि टैंकर पीथमपुर की कंपनी हरी प्रभु गैसेस एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का है। पुलिस ने कंपनी से कर्मचारियों को भी मौके से बुला लिया था। कर्मचारियों ने बताया कि अमोनिया से भरा टैंकर ग्वालियर के लिए भेजा गया था।
टैंकर से हुई थी वाहन की टक्कर
बताया जा रहा है कि रास्ते में टैंकर खराब हो गया था, इसके बाद टैंकर को ठीक कराने के लिए चालक बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। इसके बाद मकैनिक को बुलाया। इसी दौरान किसी वाहन ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से वाल्व टूट गया और गैस का रिसाव होने लगा। लिक्विड अमोनिया होने के कारण लोगों को परेशानी होने लगी।