जयपुर। राजस्थान के कई जिलों से हर दिन छात्रों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। वहीं अब एक ताजा मामला जयपुर से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने कॉलेज छात्रावास की छठी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। मालवीय नगर के सहायक
पुलिस आयुक्त आदित्य पूनिया ने बताया कि पाली जिले की रहने वाली और एमएनआईटी में बी.आर्क प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या राज (21) ने रविवार रात कॉलेज के छात्रावास की छठी मंजिल से छलांग लगा दी।
बता दें कि रात करीब 9ः50 बजे दिव्या ने हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगाई। तेज धमाके की आवाज सुनकर हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राएं और स्टॉफ तुरंत मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में दिव्या को जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मिला सुसाइड नोट
दिव्या बी. आर्क (आर्किटेक्चर) प्रथम वर्ष की छात्रा थी और विनोदिनी हॉस्टल में रह रही थी। पुलिस को दिव्या के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था, गलती मेरी है। मैं दुनिया में नहीं जी सकती। सबसे ज्यादा खुश मैं या तो बचपन में थी या सपनों में। दिव्या ने अपनी बहन को संबोधित करते हुए लिखा, मुझे माफ कर देना। मालवीय नगर थाना पुलिस और एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने दिव्या के मोबाइल फोन और अन्य सामान को जांच के लिए जब्त कर लिया है। एफएसएल टीम ने सोमवार सुबह मौके से सबूत जुटाए।
दिव्या पाली जिले के देसूरी की निवासी थी। उनके पिता खंगाराम मेघवाल पूर्व सरपंच हैं और मां सरकारी टीचर हैं। दिव्या ने जुलाई 2024 में एमएन आईटी में दाखिला लिया था। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राएं सदमे में हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए दिव्या के सहपाठियों और स्टॉफ से पूछताछ कर रही है।