Home » वॉशिंगटन में हुई गोलीबारी की घटना में हैदराबाद के युवक की मौत
दुनिया

वॉशिंगटन में हुई गोलीबारी की घटना में हैदराबाद के युवक की मौत

अमेरिका/वॉशिंगटन । वॉशिंगटन में गोलीबारी की घटना में हैदराबाद के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम रवितेज है, जो हैदराबाद के आरके पुरम का निवासी था। रवितेज 2022 मार्च में अमेरिका गया था और मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में था। अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं आम हैं। यहां हजारों लोग इस तरह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

बीते साल नवंबर के महीने में भी तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले एक युवक की शिकागो में एक गैस स्टेशन पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक वहां पर काम करता था। मृतक की पहचान साई तेजा नुकारापु (22) के रूप में हुई थी।

अमेरिका में यह पहली बार नहीं हुआ है जब किसी भारतीय की जान गई हो। साई तेजा नुकारापु से पहले बीते साल जून के महीनें में आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के रहने वाले 32 वर्षीय छात्र दासारी गोपीकृष्ण की अमेरिका के एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में मौत हो गई थी। गोपीकृष्ण बेहतर आजीविका की तलाश में अमेरिका गया था और वहां एक सुपरमार्केट में काम कर रहा था। गोलीबारी के दौरान दासारी गोपीकृष्ण काउंटर पर मौजूद था।

Search

Archives