कोरबा। प्लास्टिक की थैली में मानव मुंडी मिलने से हड़कंप मच गया है। सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस झोपड़ी पारा श्मशान घाट के पास पुराना फिल्टर हाउस हसदेव नदी में प्लास्टिक की एक थैली में मानव मुंडी मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार छोटे-छोटे कुछ बच्चे हसदेव नदी में मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान पुराना फिल्टर हाउस हसदेव नदी में प्लास्टिक थैला बहते हुए मिला। बच्चों ने जिज्ञासावश बाहर निकालने पर थैली में एक मानव मुंडी मिली। इसके बाद हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ फारेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंची। थैला खोलकर देखा गया तो थैले में एक मुंडी बरामद हुई, जिसमें बड़े-बड़े बाल थे। कलाई का एक हिस्सा तथा एक पंजा जो काले मेरून कलर की कथरी या गद्दे के कवर में लपेटा था। जिसके साथ एक समीज एवं गुलाबी रंग का टाप मिला है। इसमें Lovely Earth Tones और कपड़े के टैग में ATHIYA लिखा है । घटना डेढ़ से दो माह पूर्व का होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मानव मुंडी को पीएम के लिए भेज दिया गया है। कपड़े के आधार पर पता तलाश करने से महिला की पहचान हो सकती है ।