Home » टीपाखोल डेम में डूबे डिप्टी कलेक्टर के बेटे का शव बरामद, दोस्तों के साथ पिकनिक गया था छात्र
छत्तीसगढ़

टीपाखोल डेम में डूबे डिप्टी कलेक्टर के बेटे का शव बरामद, दोस्तों के साथ पिकनिक गया था छात्र

रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित टीपाखोल डेम में कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने बुधवार की सुबह डूबे छात्र का शव बरामद कर लिया है। मृतक का नाम जॉय लकड़ा है। वह दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था। छुट्टियां मनाने के लिए वह अपने घर आया हुआ था। जॉय लकड़ा जिंदल स्कूल की शिक्षिका अनिता लकड़ा का पुत्र था। उसके पिता अजय लकड़ा डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।

बताया जा रहा है कि जॉय मंगलवार को अपने तीन दोस्तों के साथ डेम पर पिकनिक मनाने गया हुआ था। इसी दौरान वह डेम में इयर बड्स निकालने के प्रयास में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन कार रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और छात्र की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद भी जॉय का शव बरामद नहीं हो सका। जिसके बाद बुधवार की सुबह फिर गोताखोरों की टीम डेम में उतरी जहां छात्र का शव बाहर निकाला गया।

Search

Archives